देहरादून/चंपावत 3 मई, कोरोना काल में एक दिल को दहला देने वाली घटना हुई। रविवार को टनकपुर की एक युवती का विवाह हुआ और नवविवाहिता के ससुराल पाटी ब्लॉक पहुंचने के बाद आज सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में वह मृत मिली। घटना की सूचना मिलने पर पाटी के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं चंपावत की तहसीलदार द्वारा मौका मुआयना किया गया तहसीलदार की रिपोर्ट लगने के बाद शव को लोहाघाट भेज दिया गया। मायके से परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार दो मई को टनकपुर वार्ड नंबर दो निवासी 23 वर्षीय चंपा उर्फ चांदनी जुकरिया पुत्री स्व. पूरन चंद्र जुकरिया का विवाह पाटी ब्लॉक के तोली गांव निवासी प्रदीप जोशी के साथ रविवार सुबह टनकपुर में हुआ। दो मई को रविवार रात को बरात पाटी वापस आ गई। चारों ओर ख़ुशी और जश्न का माहौल था, लेकिन सोमवार 3 मई की सुबह वधू चांदनी अचेत थी। परिजन तुरन्त आननफानन में चांदनी को पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद चांदनी को मृत घोषित का दिया। इस घटना के बाद अचानक सारी खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की जानकारी मिलने पर चंपावत की तहसीलदार ने सोमवार दोपहर मौका मुआयना कर नवविवाहिता के पति और अन्य संबंधियों से पूछताछ की। तहसीलदार ने कहा कि नवविवाहिता के मायके वालों को भी घटना की सूचना दी गई। उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि मायके वालों को ससुरालियों पर किसी तरह का शक नहीं है। कोरोना संक्रमण के पहलू की भी जांच करने की बात कही गई है। एसपी ने बताया कि विवाहिता के परिजनों से ज्ञात हुआ है कि वह पूर्व में भी बीमार रहती थी। उसकी दवा चल रही थी। बाकि उसकी मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।