लखनऊ/ महोबा, उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बे में शादी समारोह में हंसी-खुशी के बीच जयमाल के स्टेज पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दुल्हन ने दूल्हे का इम्तिहान लेना शुरू कर दिया और इस इम्तिहान में दूल्हा फेल हो गया तो दुल्हन ने भी शादी करने से इन्कार कर दिया। पूरी रात वर-वधु पक्ष दोनों का दुल्हन से काफी मान मनौव्वल का सिलसिला चलता रहा पर दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही, पर बात और बढ़ गई जब किसी ने पुलिस को सुचना दे दी इतना ही नहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और वर-वधू पक्ष के बीच वार्ता भी कराई गई पर बात नहीं बन सकी और दुल्हन ने अपना फैसला बदलने से इंकार कर दिया।
हुआ यह की महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बा के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार की रात शादी समारोह का आयोजन था और महोबकंठ थाना क्षेत्र के धवार से दूल्हा बरात लेकर आया था। वधु पक्ष ने बरातियों का अच्छी तरह स्वागत सत्कार किया। बराती भी दूल्हे के साथ बारात को लेकर बैंड के साथ नाचते-गाते गेस्ट हाउस पर पहुंचे तो द्वारचार की रस्म अदा की गई। इसके बाद दूल्हे को जयमाल के स्टेज पर बिठाया गया। दूल्हे को देखकर दुल्हन से सहेलियां भी हंसी-मजाक करती रहीं तथा पूरे पंडाल में बराती और जनातियों के बीच खुशियों का माहौल बना था। शादी में निमंत्रित लोग, कोई शादी के खाने का का स्वाद ले रहा था तो कोई अपनी बातों में मश्गूल था। सभी लोग शादी के माहौल का आनंद उठा रहे थे
शुरुआती रस्मो के बाद जब दुल्हन हाथों में मेहंदी और सोलह श्रृंगार करके वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंची इसी माहौल के बीच दूल्हे के पीछे उसके दोस्त और दुल्हन के साथ उसकी सहेलियां भी हंसी मजाक करने लगीं। थोड़ा ही समय बीता था कि दूल्हे के हावभाव और बातचीत देखकर दुल्हन को शक हुआ तो दुल्हन ने अचानक दूल्हे के सामने एक शर्त रख दी तो पहले लोगों को लगा की लड़की ने मजाक किया है। दुल्हन ने भरी महफिल में दूल्हे से पूछा कि तुम कितना पढ़े हो अब तुम पहले दो का पहाड़ा सुनाओगे तभी मै जयमाल डालूंगी तो दूल्हा सकपका गया। वहीं पूरे पंडाल में हंगामा खड़ा हो गयां। फिर कुछ लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह जिद पर अड़ गई। वह दूल्हे से बोली अगर पहाड़ा नहीं आता तो शादी भी नहीं होगी। परिवार वालों ने दुल्हन से ऐसे समय में इस तरह का बखेड़ा न करने को कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, बारात को बिन दुल्हन बैरंग वापस लौटना पड़ा।