देहरादून/ नैनीताल 1 मई, कोरोना महामारी के प्रचण्ड रूप को मद्देनज़र माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड ने कोर्ट स्टाफ़, वादकारी, अधिवक्ताओं आदि के स्वास्थ्य को कोई बड़ी हानि ना पहुँचे इस उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालय 15 मई 2021 तक बंद रखने के आदेश पारित किए है, 16 मई को रविवार होने के कारण सभी अधीनस्थ न्यायालय 17 मई 2021 से पूर्व के आदेशों के अनुपालन में ऑनलाइन विधिक कार्य करेंगी।17 मई तक जैसे छुट्टी के दिनो में बेल रिमांड का कार्य होता है वैसे होता रहेगा। केवल अतिआवश्यक मामले की सुनवाई माननीय ज़िला जज द्वारा विशिष्ट परिस्थिति के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करके सुना जाएगा, जिन मामलों को 17 मई तक सुनवाई हेतू टाला नहीं जा सकता।