देहरादून/ मेरठ 30 अप्रैल, भारत में कोराना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाजी में अपने विरोधियों मात देने वाली चंद्रो तोमर भी अब इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। शुक्रवार को कोरोना से उनका मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी तब उनको मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था शूटर दादी चंद्रो तोमर 89 साल की थीं. वह उत्तर प्रदेश के बागपत में परिवार समेत रहती थीं. जब 26 अप्रैल को शूटर दादी चंद्रो तोमर को कोरोना हुआ था तो दादी चंद्रो के टि्वटर अकाउंट के माध्यम से परिवार ने कोविड-19 संक्रमित होने के बारे में बताया था और कहा था कि उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी उनकी अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना को लेकर ट्वीट किया था।
बताते चलें कि बॉलीवुड फिल्म सांड की आंख दादी चंद्रो तोमर और उनकी बहन प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ स्टोरी पर ही आधारित है। अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो सत्यमेव जयते में भी बुलाया था।