देहरादून/नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा जारी है। रोजाना कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए, वहीं, 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक तय था। इस बीच हालात को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी 2 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा,’लॉकडाउन के दौरान हमने देखा किदिल्ली में संक्रमण दर 37 फीसद तक पहुंच चुकी थी, लेकिन अब संक्रम दर 30 फीसद से नीचे आई है। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है।