देहरादून, उत्तराखंड में मई के पहले सप्ताह से 18 से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। आज वर्चुअल पत्रकार वार्ता में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मई के प्रथम सप्ताह से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयु वर्ग के अनुमानित 50 लाख लोग हैं। इनके टीकाकरण में करीब 400 करोड़ का खर्च आएगा. यह खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि कोविड से निजात दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्राइवेट अस्पतालों में भी टीका लगाएगा, उससे भी पैसा नहीं लिया जाएगा।