देहरादून/ऋषिकेश, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ओपीडी फ़िलहाल बंद कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महामारी के बढ़ते मामलों के कारण ओपीडी को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी कोविड रोगियों के लिए 200 बिस्तर हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाकर 500 तक बढ़ाया जा सकता है।
दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,160 नए मामले सामने आए थे जबकि 24 और लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,193 हो गई है। प्रदेश में महामारी से 24 और मरीजों के दम तोड़ने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1,892 हो गई है। राज्य में सर्वाधिक 1,281 कोविड मरीज देहरादून में मिले, जबकि हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, उधम सिंह नगर में 161 और पौड़ी गढ़वाल में 133 नए मरीज सामने आए. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 18,864 है जबकि 102899 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।