देहरादून 20 अप्रैल, उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्डिंग डिग्री कॉलेज पॉलिटेक्निक आईटीआई व कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे, राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। दुकाने मॉल्स दोपहर 2 बजे बन्द होंगे जबकि जिम पूरी तरह बन्द रहेंगे।