देहरादून/नई दिल्ली 19 अप्रैल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात लगातार ख़राब होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन का एलान किया है। इसके तहत सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है। सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का एलान किया है। इसके तहत आगामी 26 अप्रैल तक सामान्य गतिविधियां ठप रहेंगी, लेकिन जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह दिन के छोटे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लगाया गया है.यानि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन आज 19 अप्रैल से शुरू हो कर 26 अप्रैल तक लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं और सिर्फ 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही हैं। इसलिए यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लगाया गया है ताकि स्थिति कुछ काबू में आ सकें।