देहरादून 17 अप्रैल, उत्तराखंड बोर्ड भी सीबीएसई, आईसीएसई और कई अन्य राज्यों की तर्ज पर 10वीं की परीक्षा निस्त और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर फाइल मुख्य सचिव को भेज दी है। एक-दो दिन में मुख्यमंत्री के स्तर से इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन राज्य में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए अन्य कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में सीबीएसई, आईसीएसी और कई अन्य राज्यों के बाद उत्तराखंड बोर्ड भी 10वीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की स्थगित कर सकता है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर फाइल मुख्य सचिव को भेज दी है। प्रस्ताव में सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने की सिफारिश की गंई है। 10वीं के बच्चो को परफॉर्मन्स के आधार पर पास माना जायेगा। मुख्यमंत्री स्तर से एक-दो दिन में इस प्रस्ताप निर्णय लिया जा सकता है।