देहरादून 15 अप्रैल, कल बुद्धवार को वादी शमशाद पुत्र रफीक निवासी मुस्लिम कॉलोनी भंडारी बाग थाना कोतवाली द्वारा चौकी आरा घर पर सूचना दी कि कि उसकी मोटरसाइकिल नंबर up 20 as 0 526 तेग बहादुर रोड से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई है जिस पर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 87/21 u/s 379 आईपीसी पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना एसआई सत्येंद्र भंडारी की सुपुर्द हुई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर , श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के द्वारा एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए मुखबिर की सूचना पर बंजारावाला रोड निकट काली मंदिर से अभियुक्त 1 शंकर पुत्र हरीश वर्मा निवासी बंजारावाला रोड निकट काली मंदिर थाना पटेल नगर देहरादून ,2 अंकित चौहान पुत्र लोकेंद्र चौहान निवासी उपरोक्त ,3 कबाड़ी मोबीन उर्फ राजा पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त को बंजारावाला रोड निकट कारगी चौक को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया ,क्योंकि अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का इंजन नंबर चेचिस नंबर पहचान छिपाने के लिए घिसकर साफ कर दिया गया था ।अतः मुकदमे में धारा 420 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए समय सायं 4:30 बजे पर तीनों अभियुक्तों को चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ धारा 379, 411 , 420 आईपीसी मैं गिरफ्तार किया किया गया तीनों अभियुक्तों को कल दिनांक 16 अप्रैल को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त गण
1- शंकर पुत्र हरीश वर्मा निवासी बंजारा वाला रोड निकट काली मंदिर थाना पटेल नगर देहरादून 2 – अंकित चौहान पुत्र श्री लोकेंद्र चौहान पवार निवासी उपरोक्त।
3- मोबीन पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त