- ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खांखरा नकोट के पास एक कार पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी
- जिला रुद्रप्रयाग में खांखरा नकोट के पास सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत
देहरादून/रुद्रप्रयाग 14 अप्रैल, रुद्रप्रयाग पुलिस के बुधवार शाम को सूचना मिली कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खांखरा नकोट के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग पुलिस के बुधवार शाम को सूचना मिली कि खांखरा नकोट के पास एक कार सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कार के पास तीन शव पड़े मिले। शवों की शिनाख्त सूरज लाल (25) पुत्र उदि॰लाल, लक्की (16) पुत्र जयपाल और अंकित पुत्र सुरेश लाल तीनों निवासी अमसारी, रुद्रप्रयाग के रुप में हुई।
पुलिस के अनुसार ये तीनों युवक मंगलवार से घर नहीं लौटे थे। आशंका जताई जा रही है कि तीनों युवक मंगलवार को ही दुर्घटना के शिकर हो गए।