देहरादून, 16 नवम्बर, रविवार रात से दून समेत उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र में मौसम ने करवट ली। पश्चमी विक्षोभ (वेर्स्टन डिस्टरबेंस) के कारण ऊंची पहाड़ियों में जहां बर्फबारी हुई वहीं देहरादून समेत आसपास के इलाकों में रविवार से लेकर सोमवार तक बारिश होती रही। ऊंचाई वाले क्षेत्रों जबरदस्त बर्फबारी हुई है। देहरादून के चकराता में भी बर्फ पड़ी है।
इससे जहां तापमान गिर गया वहीं वातावरण में नमीं भी बढ़ गई। मौसम अवश्य ठंडा हो गया लेकिन लोगों को प्रदूषण और खुश्की से भी राहत मिली। राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि देहरादून समेत राज्य के तमाम हिस्सों में पश्चमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी हुई है।
नकरौंदा के आधुनिक किसान दीपक उपाध्याय का कहना है कि रविवार को हुई बारिश हम सभी के लिए अमृत समान है। इससे खेती-बागवानी सभी को लाभ पहंचेगा। गेंहू की बुवाई का समय आ गया है। इसके साथ ही मसूर, मूंग, चने की बुवाई में फायदा मिलेगा। इस वर्षा को हम अमृतमय बता सकते हैं। इससे किसानों के चेहरे खिल गये हैं।
पर्यावरणविद् जयप्रकाश मैठाणी का कहना है कि देहरादून में लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी। अब बारिश होने से प्रदूषक तत्व बहुत कम हो जाएंगे। इसका फायदा लोगों के स्वास्थ्य को पहुंचेगा, साथ ही मसूरी चकराता और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्याटकों की आवाजाही से पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को भी फायदा होगा ।