देहरादून 9 अप्रैल, को चौकी डाकपत्थर में खबर मिली कि लाइन जीवनगढ़ रोड कालिंदी हॉस्पिटल के पास तीन बाइक आपस में भिड़ गई है, जिसमें सभी को चोटें आई हैं । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ,चौकी प्रभारी डाकपत्थर , चौकी प्रभारी बाजार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके से चार घायलों को उपचार हेतु सीएचसी विकासनगर तथा दो घायलों को कालिंदी हॉस्पिटल लाइन जीवनगढ़ भिजवाया गया । उपचार के दौरान एक घायल मिलन को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया, दुर्घटना में मृत मिलन पुत्र स्वराज निवासी मेहुवाला थाना विकासनगर देहरादून का रहने वाला है। उम्र 20 वर्ष के आलावा दो गम्भीर घायल मयंक पुत्र मनोहर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी जूडो लोहारी बिहार हाल निवासी लाइन जीवनगढ़ और अमन पुत्र गफ्फार निवासी जीवनगढ़ उम्र 16 वर्ष हैं दोनो घायलों को उपचार हेतु इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया है तथा तीन सामान्य घायल, सतपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी पुन्हा पोखरी चकराता उम्र 23 वर्ष, अनस पुत्र गफ्फार निवासी जीवनगढ़ उम्र 17 वर्ष तथा साइना पुत्री गफ्फार निवासी जीवनगढ़ उम्र 19 वर्ष है। इन तीन घायलों को सामान्य सामान्य चोटे पाये जाने पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज किया गया। तीनों वाहनो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है।