देहरादून 7 अप्रैल, आज बुद्धवार को मुस्कान परवीन पत्नी शाहरुख निवासी 109 चंद्र नगर कॉलोनी देहरादून ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने तीन तलाक देने और उसके साथ गाली गलौच के साथ ही मारपीट भी की गई इस आधार पर अभियुक्त गणों द्वारा वादिनी के साथ मारपीट, गाली गलौच करना व वादिनी की पति द्वारा वादिनी को प्रताड़ित करना व तीन तलाक देना के आधार पर अभियुक्त गण 1- मौहम्मद शाहरूख (पति) 2- मौहम्मद फारुख (ससुर), 3- शबनम (सास) 4- शाहना ( पति की मौसी), 5- अफजाल (पति का मामा) के विरुद्ध मुुकदमा संख्या -165/2021 धारा-323/504/498A IPC व 3/4 मुस्लिम महिला सुरक्षा अधिनियम 2019 दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।



