9.9 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 3 वर्षो से फरार गैंगस्टर एक्ट का 5 हजार का ईनामी रुद्रपुर का शातिर लूटेरा, गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

देहरादून 6 अप्रैल, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशो पर ईनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है। आज मंगलवार 6 अप्रैल को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि रुद्रपुर का बदमाश तथा जनपद उधम सिंह नगर के 5000/-रूपये का शातिर ईनामी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरारानी, रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर गुरुग्राम गुड़गांव में है। इस पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम गुरुग्राम गुड़गांव भेजी गई। उपरोक्त शातिर अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरा रानी रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर गुरुग्राम (गुड़गांव) में किसी फैक्ट्री में छिपकर नौकरी कर रहा है । जहां पर गुरुग्राम पुलिस की मदद से कुणाल सैनी उपरोक्त को एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह रुद्रपुर से फरार होकर गुरुग्राम गुड़गांव में एक फैक्ट्री मे नौकरी कर रहा था। तथा गुरुग्राम गुड़गांव में रह रहा था। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, ग्राम मटकोटा रोड भूरारानी रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर का रहने वाला है तथा इसका आपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट समेत चार मुकदमें दर्ज हैं।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0- 630/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0,
2- मु0अ0सं0- 631/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0 , 3-मु0अ0सं0- 632/2017, धारा 392/411 भा0द0 वि0, 4-मु0अ0सं0- 74/2018, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट*

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!