केदारनाथ, 16 नवम्बर सोमवार को केदारनाथ धाम में पत्रकारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरिद्वार स्थित अलकनंदा अतिथि गृह का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, लेकिन दोनों राज्यों में अलकनंदा अतिथि गृह को उत्तराखंड को देने और वहीं पर उत्तर प्रदेश सरकार को अपना अतिथि गृह बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जमीन देने की आपसी सहमति बनी और आपसी बातचीत से मामले का हल निकल गया। हरिद्वार में यूपी के पर्यटक आवास का निर्माण चल रहा है। दिसंबर तक पर्यटक गृह बनकर भी तैयार हो जाएगा। कुंभ से पहले ही पर्यटक आवास गृह को शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्र्यटक आवास का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिसंपत्तियों को लेकर ज्यादातर मामलों का समाधान हो चुका है। कुछ जो लंबित मामले होंगे, उनका भी दोनों सरकारें बैठकर समाधान कर लेंगी।
उन्होंने केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा यहां पर बहुत बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।