देहरादून 6 अप्रैल, बीती 4 अप्रैल को वादिनी कल्पना देवी ( काल्पनिक नाम) द्वारा चौकी नालापानी थाना डालनवाला में इस आशय का एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि आमिर नाम का लड़का जो कि बॉडीगार्ड के आसपास रहता है उसकी नाबालिग पुत्री को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा है व लगातार उसका पीछा कर रहा है जिस कारण उसका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है इसके अतिरिक्त वादिनी की नाबालिक लड़की को कई बार आते जाते समय रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी की घटना भी कर चुका है। वादिनी द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र के आधार पर 354 भा द वि व 7/8 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विनीता चौहान थाना राजपुर द्वारा संपादित की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए पता लगाकर अभियुक्त आमिर पुत्र जुल्फान निवासी राजीव नगर कंडोली सिद्धार्थ विहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।