- मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर लगभग 481 व्यक्तियों का चालान किया गया
- मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 10 वाहन को सीज कर 48 वाहनों का चालान न्यायालय के किए गए
- एक लाख दस हजार रुपए जुर्माने की वसूली की गई।
देहरादून 31 मार्च, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग व् एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत देहरादून जिले में मास्क ना पहनने वाले तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई करने हेतु आदेश दिए गये हैं। जिसके चलते एसपी सिटी सरिता डोबाल व जिले के सभी सीओ ने अपने थानों को अग्रिम कार्यवाई के लिये दिशा निर्देश दिए सभी थानों ने अपने अपने क्षेत्र में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज 31 मार्च को शहर तथा आसपास के भीड़ भाड़ वाली जगहों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाया गया जिले में मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर लगभग 481 व्यक्तियों का चालान किया गया, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 10 वाहन को सीज कर 48 वाहनों का चालान न्यायालय के किए गए, इनसे लगभग एक लाख दस हजार रुपए जुर्माने की वसूली की गई।
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में निम्न जगहों पर चेकिंग करवाई गई जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक, मथुरा वाला चौक, विधानसभा चौक तथा कोतवाली नगर क्षेत्र में राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, तहसील चौक, धमावाला, हनुमान चौक’ मोती बाजार, तिलक रोड, कावली रोड, लक्ष्मण चौक, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, थाना कोतवाली कैन्ट बिन्दाल चौक, गढी चौक, पंडितवाड़ी, सर्किट हाउस आदि। अक्षम लोगों मास्क न पहनने वालों को फ्री मास्क वितरित भी किये गए।