देहरादून 30 मार्च, धर्मावाला चौकी एरिया में मंगलवार को समय रात्रि करीब 8 बजे धर्म वाला चौक से पोटा साहिब जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग आधा किलोमीटर पोंटा की ओर दो मोटर साइकिल सवार आनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए जिसमें एक बाइक टीवीएस स्टार सिटी नंबर HP 17 B 1927 पर गुलाब सिंह पुत्र झंडू राम निवासी बाटा मंडी तहसील पोंटा साहिब जिला सिरमौर और इनके साथ इनकी पत्नी बबली देवी. तथा दूसरी बाइक नंबर H P 85 15 41 ओम प्रकाश पुत्र जालम सिंह निवासी सिलाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश थे उक्त तीनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त सूचना पर धर्मावाला पुलिस दुर्घटना स्थल पहुची और अविलंब तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया था। जिसमे उपचार के दौरान गुलाब सिंह उपरोक्त की मृत्यु हो गयी है। शेष घायल उपचाराधीन है।