देहरादून 28 मार्च, थाना रायवाला को शाम 4.22 बजे लगभग होटल लक्ष्मी पैलेस के मैनेजर अरविन्द रायवाला बाजार ने थाना रायवाला पर कॉन्स्टेबल नन्दकिशोर के मोबाइल फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति होटल के सामने बेहोशी की हालत में कार की ड्राइवर सीट पर पड़ा हुआ है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स मौके पर रवाना हुए। घटना स्थल पर इण्डिगों कार संख्या UK O AAD – 4626 की ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला । मौके पर बेहोश व्यक्ति की जानकारी हेतु उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो व्यक्ति की जेब से पर्स मिला जिसमें उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड जिस पर गणेश नाथ पुत्र किशन नाथ धाना तल्लीताल बाजार वार्ड न0 13 जनपद नैनीताल उम्र 34 वर्ष अंकित है । इसके अतिरिक्त पर्स से मैस अग्रिम रसीद संख्या 1795 कुम्भ मेला- 2021 हरिद्वार दिनांक 09/03/2021 जिस पर प्रतिसार निरीक्षक कुम्भ मेला महोदय की मुहर व हस्ताक्षर अंकित हैं प्राप्त हुआ हैं। जिस पर कानि 0 4IAP गणेश नाथ जनपद नैनीताल अंकित है उक्त व्यक्ति को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से मय कानि 0 1518 धर्मालाल के राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया । जहां चिकित्सक द्वारा उक्त व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया गया । शव को मोर्चरी एम्स अस्पताल ऋषिकेश में रखा गया है। तथा उपरोक्त घटना के संबंध में समय से उच्चाधिकारी गण को सूचित किया गया है। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही समयानुसार की जाएगी।