देहरादून 27 मार्च, उत्तराखंड मे कुमाऊ के चंपावत जिले की कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर की है। वह अवकाश पर अपने घर खटीमा गई थी। उत्तराखंड मे चंपावत जिले की कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर की है। वह अवकाश पर अपने घर खटीमा गई थी। आज दोपहर स्कूटी से वापस लौट रही थी। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों के अनुसार धौन बनलेख के बीच छतकाढ़ा में उसकी सड़क किनारे बने रेलिंग से टकरा गई और वह संभल नहीं पाई और खुद नीचे गहरी खाई में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई।
चम्पावत कोतवाली में तैनात महिला सिपाही अर्चना राणा 25 मार्च को अवकाश पर अपने घर खटीमा गई थी। शनिवार को ही उसे नौकरी ज्वाइन करना था। शनिवार की दोपहर चम्पावत लौटते समय वह जैसे ही छतकाढ़ा पहुंची तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने रेलिंग से टकरा गई। अंदेशा है कि शायद उसकी स्कूटी किसी दूसरे वाहन ने उससे टकरा गई। इससे वह स्कूटी से छिटक कर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया पर कहा जा रहा है कि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। महिला जवान अर्चना राणा की आकस्मिक मौत से परिवार तथा साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है।