देहरादून 27 मार्च, गोर्खाली सुधार सभा एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में मानेकशा सभागार, गोर्खाली सुधार सभा में आज शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।
सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी ने सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
तीज कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि होली रंगों एवं प्रेम एकता का प्रतीक त्यौहार है जिसे मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण मनाना चाहिए। इस अवसरपर महिलाओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ने के चलते प्रशासन के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी एवं सीमित संख्या का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभीने फूलों की होली खेली और एक दूसरे पर आरगेनिक गुलाल और रंग भी लगाये एवं होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसरपर श्रीमती गोदावरी थापली, पूजा सुब्बा, प्रभा शाह, सुनीता क्षेत्री, माया पँवार, आकांक्षा खड़का, गीता श्रेष्ठा, सविता क्षेत्री , नंदा मल्ल, पुष्पा क्षेत्री, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, सरोज गुरूंग, सीमा शाही, बुद्धिमान थापा सभी उपस्थित थे।