*देहरादून 27 मार्च, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग व एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे उक्त क्रम में शुक्रवार 26 मार्च को एसपी सिटी सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनी सेक्स सलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारा तो छापे के दौरान स्पा सेंटर के एक केबिन में एक पुरुष जगमीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून और एक महिला नग्न हालत में आपत्तिजनक अवस्था में मिले तथा केविन मैं आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई तथा पकड़े गए व्यक्ति का स्पा सेंटर के रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं पाई गई पूछताछ करने पर बताया कि स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य किया जाता है जिसमें रिसेप्शन पर मौजूद महिला की भी भागीदारी रहती है इस पर स्पा सेंटर के केबिन में आपत्तिजनक अवस्था में मिले पुरुष व महिला तथा रिसेप्शन पर मौजूद महिला को गिरफ्तार कर किया गया तथा स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी व गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तीन अभियुक्त जगमीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून तथा दो महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है परन्तु एक अभियुक्त सुशील चौधरी निवासी राजपुर रोड मालिक व संचालक पटाया यूनी सेक्स सलून एंड स्पा सेंटर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।