देहरादून, 15 नवम्बर राजधानी में ग्रीन आतिशबाज़ी का आदेश तो पहले ही हवा हवाई हो गया था। गली मोहल्लों में लगी दुकानों पर जम कर पटाखे बिके क्यूँ कि जिला प्रशासन ने देहरादून में ही लगभग 700 दुकानदारों लाइसेंस जारी कर दिए थे और रात 10 बजे तक आतिशबाज़ी का अल्टीमेटम भी लोगो ने धुएं में उड़ा दिया और देखा गया लोगों ने 10 बजे के बाद ही ज्यादा खुल कर की आतिशबाज़ी। लोग आतिशबाज़ी की फ़ोटो और विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहें हैं। अभी तक कही से कोई भी कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की सुचना भी नही मिल पाई है। एनजीटी के आदेश का मजाक तो दिल्ली से लेकर देहरादून तक लोगों ने उड़ा रात को धुएं से बुरा हाल रहा, दिल्ली का तो रात से ही प्रदुषण से बुरा हाल है देहरादून में भी प्रशासन द्वारा बड़े बड़े दावे किए गए थे वे भी खोखले ही साबित हुए।
राजधानी दून में करीब आधा दर्जन स्थानों से अधिक जगहों पर फायर ब्रिगेड के वाहन आग पर काबू पाने के लिए भेजे गए। प्रेमनगर में एक फ्लैट की बालकनी में आग वहीँ किशन नगर चौक राधा कृष्ण मंदिर समेत खुडबुड़ा में भी आग लगने की सूचनाएं मिली।