- कनाडा निवासी एनआरआई पल्लव माटा की करोड़ों रुपए की भूमि कि दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर भूमि को विक्रय करने वाले वाला अभियुक्त लंढौरा हरिद्वार से पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून 26 मार्च, कनाडा निवासी एनआरआई पल्लव माटा पुत्र इंदर माटा निवासी 13 ढकपट्टी राजपुर हाल -क्रिसेंट मोन्टेरिओ कनाडा द्वारा दी गई तहरीर बाबत वादी की भूमि की दिल्ली में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अभियुक्त खुर्शीद व मोहम्मद यूसुफ द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में विक्रय अनुबंध पत्र संपादित किए जाने व प्लॉट में घुसकर कब्जे का प्रयास करने के संबंध में दिनांक 27 मार्च को थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 420/467/468/ 471/452/120B बनाम खुर्शीद आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई दौरान विवेचना रजिस्ट्रार कार्यालय दिल्ली में इस प्रकार की कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत होनी नहीं पाई गई सम्बन्धित धोखाधड़ी के गम्भीर प्रकरण को देखते हुये एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार व एसपी सिटी सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद यामीन को पूर्व में दिनांक 22 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है गया तथा कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने वाले मुख्य अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी माधवपुर हजरत पुर तहसील रुड़की थाना गंग नहर हरिद्वार लगातार फरार फरार चल रहा था व अपना मोबाइल फोन, सिम तथा अपना ठिकाने बदल बदल कर निवास कर रहा था गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त खुर्शीद उपरोक्त को दिनांक 25/3/2021 को लंढौरा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद पुत्र स्वर्गीय श्री मोहम्मद यासीन निवासी 96 माधवपुर हजरत पुर तहसील रुड़की थाना गंग नहर हरिद्वार उम्र 50 वर्ष को न्यायालय में पेश किया जा रहा है|