नई दिल्ली, 14 नवम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी सीमा पर जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया। पीएम मोदी ने जैसलमेर के लौंगेवाला पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने इस दौरान टैंक की सवारी भी की। उन्होंने इस दौरान सैनिकों को मिठाई वितरित की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास रखता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब उतना ही प्रचंड रूप से दिया जाएगा। पीएम ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विस्तारवादी नीति से पूरी दुनिया परेशान है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ हुए लोंगेवाला के ऐतिहासिक 1971 के युद्ध को याद करते हुए कहा कि यहां भारतीय जवानों ने इतिहास लिखा था। पीएम ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित किया था कि हिन्दुस्तानी फौज के सामने कोई भी ताकत टिकने वाली नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारने की ताकत और होसला रखता है और वह ऐसा कर रहा है।
इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद थे। बता दें कि नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने है तब से हर साल जवानों के साथ दीवाली मनाते रहे हैं। 2014 में सियाचिन, 2015 में पंजाब बॉर्डर, 2016 में हिमाचल में चीन बॉर्डर, 2017 में पाक बॉर्डर गुरेज सेक्टर, 2018 में उत्तराखंड के हरसिल में चीन बॉर्डर और 2019 में पाक बोर्डर राजौरी गए थे।