देहरादून 19 मार्च, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आप पूर्व मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नियुक्त किए गए करीबी सलाहकारों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से हटाने का काम शुरू कर दिया है। आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के करीबी माने वाले माने जाने वाले आईएएस पीसीएस अधिकारियों में फेरबदल किए गए वहीं शाम को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त पांच सलाहकारों को भी हटा दिया गया है। जिसमें औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, स्वास्थ्य सलाहकार नवीन बलूनी, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, लघु उद्योग सलाहकार विमल कुमार और नरेंद्र चौधरी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर गोपन विभाग ने जारी किया आदेश।