देहरादून 17 मार्च, बुद्धवार को संजय तोमर जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा देहरादून के नेतृत्व में जिला अधिकारी देहरादून को ज्ञापन गया, जिसमे कुछ दिनों पहले चकराता के छेत्र साहिया में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली में उप निदेशक के पद पर तैनात दीपक चौहान व उनके परिवार के साथ घटित हुए घटनाक्रम के सम्बंद में जानकारी दी गयी, उक्त छेत्र में दिन प्रति दिन बढ़ते नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई व कालसी का स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा इन नशे के तशकरो के खिलाफ अभी तक कोई भी कठोर कारवाही नही की गई है, जिससे सम्पूर्ण छेत्र में आक्रोश है, साहिया छेत्र में नागरिक सुरक्षा हेतु प्राथमिक रूप से उचित व्यवस्था की जाए और नशे के तशकरो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए
इस अवसर पर, विक्रम चौहान, मातबर सिंह,मुकेश पंवार, अनूप भंडारी,नरेंद्र चौहान, राहुल, परमेश आदि लोग उपस्थित रहे।