देहरादून 16 मार्च, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार जिले में नशे/सट्टे/जुए आदि की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम में एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ मसूरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अभियान के अन्तर्गत सोमवार प्रेमनगर द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान फन एण्ड फूड तिराहा पौंधा रोड प्रेमनगर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आरोपी शाहिद उर्फ आहिल पुत्र हबीब निवास ग्राम नुरिया सराय थाना चंदोसी जिला सम्भल यूपी 20 वर्ष, हाल पता सीमाद्वार बसन्त विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष को रोककर चैक किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपने पास मादक पदार्थ स्मैक होना बताया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय को बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद हुआ अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना प्रेमनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद उर्फ आहिल S/O हबीब निवासी ग्राम नुरिया सैराय थाना चंदोसी जिला सम्भल यूपी उम्र 20 वर्ष हाल पता सीमाद्वार बसन्त विहार देहरादून