- 17 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से हुई घोषणा
देहरादून/रुद्रप्रयाग 11 मार्च, उत्तराखंड में हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट 17 मई को खोल दिए जायेंगे, महाशिवरात्रि के पर्व पर उखीमठ में परंपरागत पूजा-पाठ की गई, और पंचांग की गणना के बाद ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्रीकेदारनाथ भगवान के कपाट खोले जाने के मुहूर्त की विधिवत घोषणा की गई।
केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे, वेदपाठियों और तीर्थपुरोहितों ने पूजा पाठ के बाद शुभ मुहर्त निकाला है। ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से हुई बाबा केदार के कपाट खुलने की घोषणा हुई है.
केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए 13 मई को भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद 14 मई को बाबा केदार की डोली फाटा में विश्राम करेगी। 15 मई को यह डोली गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।