देहरादून 11 मार्च, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के बसंत विहार स्थित आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खंडूरी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। जनरल बीसी खंडूरी और तीरथ सिंह रावत का रिश्ता दशकों पुराना रहा है दोनों का रिश्ता कितना गहरा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीसी खंडूरी पांच बार सांसद रह चुके हैं। इनमें पांचों बार उनके चुनाव संयोजन का जिम्मा तीरथ सिंह रावत ने संभाला था।