देहरादून 11 मार्च, गुरुवार शाम को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि रिंग रोड पर दो मोटरसाइकिलों का आपस में एक्सीडेंट हो गया है इस सूचना पर तुरंत थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर दो मोटरसाइकिल UK 07 5825 यामा एवं मोटरसाइकिल UK 07 7945 सीडी डीलक्स दुर्घटनाग्रस्त होकर दोनों क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क पर पड़ी थी। इन दोनों मोटरसाइकिल पर कुल तीन व्यक्ति सवार थे, जो आपस में टकराने से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। एक घायल रवि पुत्र गोविंद निवासी सुंदर वाला थाना रायपुर उम्र करीब 45 वर्ष जो गंभीर अवस्था में घायल है, घायल रवि एक मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि बाकि दो घायल में से एक मोहित शुक्ला पुत्र आनंद शुक्ला निवासी मोहित नगर थाना बसंत विहार जनपद देहरादून तथा दूसरा घायल कैलाश पुत्र कुशराम निवासी प्रेम नगर देहरादून यह दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। सभी तीनों घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया इन तीनों घायलों में से रवि गंभीर अवस्था में घायल है। दोनों मोटरसाइकिलों को थाना रायपुर पर सुरक्षा की दृष्टि से दाखिल किया गया है।दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।