- समस्त पांच घायलों को महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून भिजवाया गया है सभी का ईलाज चल रहा है
देहरादून 10 मार्च, बुद्धवार को शाम के समय करीब पौने 5 बजे सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोल्हूखेत के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है, तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।
सूचना पर तत्काल चौकी कोल्हूखेत व बार्लोगंज पर तैनात पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया जो कि पूर्व सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंच गए थे घटना का विवरण इस प्रकार है-
वाहन संख्या UK07 AW 9708 सैंटरो कार रंग सफेद जिसमें कुल 5 व्यक्ति सवार थे जोकि झडीपानी से कोल्हूखेत वाले शॉर्टकट रास्ते से देहरादून के लिए जा रहे थे कोल्हूखेत से करीब 1 किलोमीटर ऊपर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 15-20 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार कुल 5 व्यक्ति जिनके नाम पते इस प्रकार हैं-
1-गौरव गुप्ता पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता निवासी पिक्चर पैलेस मसूरी उम्र 37 वर्ष, (चालक )
2-तेजपाल सिंह रावत उर्फ मोंटू पुत्र श्री गब्बर सिंह रावत निवासी उपरोक्त नगर पालिका कर्मचारी उम्र 37 वर्ष,
3-सुनील जोशी निवासी नगरपालिका मसूरी कर्मचारी उम्र 36 वर्ष,
4-महेंद्र राणा पुत्र स्व. तुलसी राणा निवासी पिक्चर पैलेस मसूरी उम्र 25 वर्ष,
5-संजीव पुत्र राजन लाल निवासी बनारस उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष।
उक्त सभी घायल हैं, सभी को खाई से निकालकर निजी वाहन से कोल्हूखेत लाया गया, जहां से 108 के माध्यम से समस्त घायलों को महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून भिजवाया गया सभी उपचाराधीन है, परिजनों को सूचित कर दिया गया है।