देहरादून 10 मार्च, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड सचिवालय संघ की ओर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। सचिवालय अध्यक्ष दीपक जोशी एवं महासचिव विमल जोशी की तरफ से जारी पत्र में उन्हें प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर संपूर्ण सचिवालय परिवार एवं मातृ शक्ति की ओर से हार्दिक बधाई और मंगलमई शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।
सचिवालय संघ ने कहा है कि वह सरकार के साथ बेहतर सामंजस्य एवं तालमेल के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा आशान्वित है कि आपके यशस्वी कार्यकाल में कार्मिक वर्ग की सेवा हितों का समुचित समुचित संरक्षण भी संभव हो सकेगा।