देहरादून,ऋषिकेश, 13 नवम्बर, जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में सीजफायर का पाकिस्तान की भारी फायरिंग के कारण ऋषिकेश निवासी भारतीय सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक राकेश डोभाल शहीद हो गये हैं। शहीद राकेश डोभाल बीएसएफ आर्टी रेजीमेंट में तैनात थे। 12 बजकर 20 मिनट पर दुश्मन से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लगी थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें उपचार के दौरान दोपहर लगभग 1 बजे अस्पताल में उनको शहीद घोषित कर दिया। वे हमेशा के लिए चिर निद्रा में सो गए। उनकी शहादत पर देहरादून और ऋषिकेश में गम का माहोल हैं। शुक्रवार को उनकी शहादत का समाचार मिलने पर हर तरफ दुख का माहौल है। उनका परिवार देहरादून और ऋषिकेश में निवास करता है। शहीद राकेश डोभाल मूल रूप से ऋषिकेश के ही रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गणेश विहार गंगानगर में रहता है। उनके पिता स्व. कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे। उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं। परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर है। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी गृहिणी हैं और उनकी एक 10 वर्षीय बेटी है। राकेश की शहादत की सूचना मिलने पर उनके घर परिचितों की आवाजाही बढ़ गई है। सभी शोकाकुल परिवार साथ हैं और दीपावली के पावन अवसर पर उनकी शहादत से सभी परिजनों तथा परिचित लोगों के पाकिस्तान के प्रति गुस्से के साथ उनके लिए दिल में गम और आंखों में आंसू हैं।