देहरादून 7 मार्च, एसएसपी देहरादून डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्यविधि कार्यवाही के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिनके चलते एसपी सिटी सरिता डोबाल व सीओ सदर अनुज कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी कोतवाली पटेल नगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा ब्रह्मपुरी, लोहिया नगर, ब्राह्मण वाला में लगातार मिल रही शिकायतों बाहरी व्यक्तियों तथा किरायेदारों के सत्यापन के लिए आठ टीमें बनाई गई जिस पर एस ओ पटेल नगर द्वारा बनाई गई टीम टीम ने ब्राह्मण वाला, ब्रम्हपुरी, लोहिया नगर में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने लगभग 600 मकान में किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन चेक किया जिसमें 48 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। जिनका मौके पर पुलिस टीम ने पुलिस एक्ट के धारा 52 (2)/83 में दस-दस हजार का कोर्ट का चालान किया है कूल 4 लाख 80 हजार रूपये का चालान किया है। पूर्व में भी पटेल नगर पुलिस द्वारा एमडीडीए कॉलोनी में भी सत्यापन अभियान चलाया था जिसमें 33 मकान मालिकों का 3 लाख 30 हजार रूपये का कोर्ट का चालान किया गया था।
थाना बसंत बिहार क्षेत्र में भी अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी के आदेश अनुसार व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में को शास्त्री नगर खाला थाना बसंत बिहार क्षेत्र में किरायेदारों/नौकरो के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। उक्त अभियान के दौरान 03 (तीन) पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें उपनिरीक्षक,कांस्टेबल,महिला कॉन्स्टेबल,व चीता मोबाइल पुरुष एवं महिला नियुक्त कर अभियान से पूर्व समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लगभग 110 मकान में किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन चेक किया जिसमें 22 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। जिनका मौके पर पुलिस टीम ने पुलिस एक्ट के धारा 52 (2)/83 में दस-दस हजार का कोर्ट का चालान किया है कूल 2 लाख 20 हजार रूपये का चालान किया है।
एसएसपी देहरादून द्वारा निर्देशित यह अभियान पुलिस वेरिफिकेशन का आगे भी जारी रहेगा।