पौड़ी, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने की प्रथम वर्षगांठ (27 जनवरी 2026) के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में UCC के सफल क्रियान्वयन, मसौदा तैयार करने और पंजीकरण प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया जिला पौड़ी गढ़वाल में समान नागरिक संहिता दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पौड़ी गढ़वाल की माननीय जिलाधिकारी स्वाती एस. भदौरिया, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी तथा एसडीएम पौड़ी कु दीक्षिता जोशी (आईएएस) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान जनहित से जुड़े कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने, सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने तथा समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्मिकों को “उत्कृष्ट कार्मिक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी विपुल डंडरियाल, दिनेश राज तथा रचना शाह को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने सभी सम्मानित कार्मिकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी कार्यशैली अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

माननीय जिलाधिकारी स्वाती एस. भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि समान नागरिक संहिता सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसके सफल क्रियान्वयन में जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक श्री राजकुमार पोरी जी ने भी सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।
एसडीएम कु. दीक्षिता जोशी ने कहा कि प्रशासन की सफलता टीमवर्क पर निर्भर करती है और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करना एक सकारात्मक पहल है। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित कार्मिकों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।




