12.1 C
Dehradun
Wednesday, January 28, 2026


spot_img

जिला गंगा समिति की बैठक में स्वच्छता व कचरा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश

चम्पावत 15 जनवरी। जिला गंगा समिति की बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद अंतर्गत चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, माँ पूर्णागिरि परिसर एवं बनबसा क्षेत्र में सीवरेज कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं लीगेसी वेस्ट के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि 15 जून तक जनपद में समस्त लीगेसी वेस्ट का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर कूड़े का डंप न हो।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज आधिकारी को निर्देश दिए कि गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग संग्रहित कर, सूखा कूड़ा कम्पैक्टर स्थल तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। वन विभाग को निर्देशित किया गया कि वन क्षेत्रों में कूड़ा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा आवश्यकता अनुसार निगरानी हेतु कैमरे लगाए जाएं। साथ ही सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां जमा कूड़े की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे जमा कूड़े को भी हटाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता, कचरा पृथक्करण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण जनसहभागिता से ही संभव है और सभी विभाग आपसी समन्वय से निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान, उपजिलाधिकारी श्रीमती नीतू डागर, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!