8.9 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026


spot_img

सरकार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध : विधायक केदारनाथ

रुद्रप्रयाग,14 जनवरी। विकासखंड ऊखीमठ सभागार में आज क्षेत्र पंचायत प्रमुख ऊखीमठ पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में विकासखंड ऊखीमठ की क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति, लंबित योजनाओं तथा स्थानीय जनसमस्याओं को सदन के समक्ष रखा गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ आम जनता की सेवा करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों को शीघ्र धरातल पर उतारने का आह्वान किया, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंच सके। बैठक में सड़क निर्माण एवं मरम्मत, भूमि मुआवजा, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मानव–वन्यजीव संघर्ष, जंगली जानवरों द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान, स्वास्थ्य सेवाएं, तथा स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाने एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने सदन को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण है। विधायक ने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्रीय समस्याओं एवं विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास एवं आमजन के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण अमित मैखंडी, ल्वारा सुबोध बगवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश चौहान, प्रधान मानसून मिथिला देवी, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक रावत, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी उखीमठ अनिल शुक्ला, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अधिशासी अभियंता जलनिगम नवल कुमार, अधिशासी अभियंता जलसंस्थान अनीश पिल्लई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, युवा कल्याण, उद्यान, सेवायोजन एवं अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!