19.5 C
Dehradun
Thursday, January 29, 2026


spot_img

जनपद में एसआईआर की तैयारी तेज मतदाता मैपिंग की समीक्षा बैठक

रुद्रप्रयाग 09 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली के 01 जनवरी, 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर आगामी गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तैयारी के क्रम में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्ष 2025 की मतदाता सूची में बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग (प्रोजनी सहित) का कार्य प्रगति पर है। आयोग द्वारा यह कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग में अब तक 82.17 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग/सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि निर्धारित लक्ष्य 95 प्रतिशत है। इस लक्ष्य की समीक्षा एवं प्रगति को तेज करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज गुरुवार को जिला कार्यालय, रुद्रप्रयाग के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी विपिन चंद्र जोशी ने बताया गया कि विधानसभा क्षेत्रवार प्रगति के अनुसार केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र 81.87 प्रतिशत तथा रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र : 82.42 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रत्येक ईआरओ अपने अधीनस्थ एईआरओ को मतदेय स्थल आवंटित कर मैपिंग/सत्यापन कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिदिन ईआरओ/एईआरओ/डीएलएमटी/एएलएमटी द्वारा प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से प्रत्येक बीएलओ एवं अधिकृत बीएलए को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक बीएलओ सभी मतदाताओं को यह महत्वपूर्ण जानकारियाँ अवश्य प्रदान करें जिनमें
उत्तराखण्ड राज्य की वर्ष-2003 की मतदाता सूची की पीडीएफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceo.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
सीईओ वेबसाइट पर मतदाता के नाम या इपिक नंबर से सर्च करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
सभी राज्यों (उत्तराखण्ड सहित) की लॉस्ट एस.आई.आर. (वर्ष 2002, 2003 एवं 2004 – राज्यवार भिन्न) की मतदाता सूची की पीडीएफ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ भी आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए मैपिंग का कार्य किया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्य 15 जनवरी, 2026 तक समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। जिन बूथों पर 30 प्रतिशत से अधिक कवरेज शेष है, वहाँ बीएलओ के साथ सहायक कार्मिक भी लगाए जाएँ। साथ ही अनुपस्थित मतदाता, शिफ्ट मतदाता एवं मृत मतदाताओं की सूची पर विशेष ध्यान देते हुए मैपिंग कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि कम परफॉर्मेंस वाले बूथों पर विशेष फोकस करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी,सहायक निर्वाचन अधिकारी विपिन चंद्र जोशी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडे, खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली , मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजस्व उप निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!