घनसाली। टिहरी जिले में भालू का हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। सरुणा केमर गांव में भी आज एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, टीकाराम जोशी जंगल में घास काटने गया था। इस दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट आई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।




