14.8 C
Dehradun
Tuesday, December 23, 2025


spot_img

एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

देहरादून 24 दिसंबर। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर दिए निर्देशों, आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा करी। जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा वीसी के माध्यम से गोष्ठी में प्रतिभाग किया। आगामी क्रिसमस त्योहार तथा नववर्ष के आगमन पर भारी संख्या में पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत आम जनमानस को असुविधा से बचाने के लिये प्रभावी यातायात डायर्वजन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन के लिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा PIT NDPS ACT के तहत प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के चिन्हिकरण करते हुए उसके जब्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। वांछित, फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु व्यापक रूप से अभियान चलाने तथा लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्की हेतु न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही हेतु किये जाने हेतु आदेशित किया।
आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों, आगामी क्रिसमस त्यौहार तथा नववर्ष के आगमन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा उक्त समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया तथा सभी प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा वीडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर व्यापक स्तर पर सत्यापन, चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही आगामी क्रिसमस त्यौहार तथा नर्व वर्ष के अवसर पर भारी सख्या में पर्यटकों के जनपद में आवागमन की सम्भावना के दृष्टिगत यातायात के सुचारू संचालन एंव आम जनमानस को असुविधा से बचाने के दृष्टिगत समय से यातायात के अतिरिक्त दबाव वाले प्वांइटों को चिन्हित करते हुए यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने एवं उसके कुशल निष्पादन हेतु प्रभावी रणनीति तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा PIT NDPS ACT के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी से अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार उसके जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे समय से हटाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। लम्बे समय से वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों के विरूद्ध व्यापक रूप से अभियान चलाते हुए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की निर्देश देते हुए ऐसे अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्की हेतु न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!