14.3 C
Dehradun
Friday, December 19, 2025


spot_img

रुद्रपुर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

रूद्रपुर 20 दिसंबर 2025। शहर की कानून-व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पुलिस बल की सुविधाओं को लेकर एक संवेदनशील पहल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पुलिस लाइन में नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों से संवाद कर जमीनी स्तर की समस्याओं को विस्तार से समझा ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन परिसर से जुड़ी कई आवश्यक समस्याओं को महापौर के समक्ष रखा। इनमें पुलिस लाइन के ग्राउंड में स्थित स्टेज के सौंदर्यीकरण, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों की सामाजिक आवश्यकताओं के लिए बारात घर निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। महापौर विकास शर्मा ने इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लाइन में निवासरत कर्मियों के हित में कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
महापौर ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात शहर की सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में उनके आवासीय परिसर और बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस लाइन से जुड़ी आवश्यकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिल सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!