देहरादून 1 मार्च, रविवार देर रात को समय करीब 10.30 बजे 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी मथुरावाला रोड t-point के पास एक बाईक का एक्सीडेंट हो गया है जिस सूचना पर चीता कर्मगण तुरंत मौके पर पहुंचे व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल संख्या यूपी 11 bx9121 मे सवार दो युवक बंगाली कोठी से मथुरावाला की तरफ जा रहे थे कि टी पॉइंट मोटर वाला रोड के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से टकरा गई है जिसमें एक युवक मोहित राम पुत्र बृजपाल निवासी मोहम्मद पुर कंदेहला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा युवक अभिषेक कुमार पुत्र मुकेश धीमान निवासी मोहम्मदपुर कंदेहला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया। जिन्हें 108 के माध्यम से घायल को दून हॉस्पिटल भेजा गया तथा मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। घटना के कारण की जाँच की जा रही है।