देहरादून। एसएसपी दून के अल्टीमेटम का असर दिखाई दिया, पुलिस ने 24 घंटे में स्नैचर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुई घटना का संज्ञान लेकर एसएसपी दून ने टीम गठित की थी। डालनवाला क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल व ढाई लाख रुपये कीमत की चैन बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदि है। नशे की पूर्ति के लिए अभियुक्तो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध आपराधिक मामलों के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा निवासी जी-4 शिवालिक अपार्टमेंट, कर्जन रोड, डालनवाला द्वारा थाना डालनवाला पर लिखित तहरीर दी कि सर्वे चौक से अपने घर की ओर जाते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें डराते धमकाते हुए बलपूर्वक उनके गले से सोने की चेन व जेब में रखा मोबाइल फोन लूट लिया व मौके से फरार हो गए। लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 180/25 धारा 309(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर घटना के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली डालनवाला पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को चेक करते हुए संदिग्धों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दून क्लब के पास से घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो अशजद उर्फ आदिल पुत्र अयूब निवासी मन्नू गंज कोतवाली देहरादून तथा अरबाज पुत्र सलीम निवासी लकड़ मंडी निकट छोटी मस्जिद, कोतवाली देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में लूटी गई लगभग ढाई लाख रूपए मूल्य की सोने की चेन व मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अभियुक्तो द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त अशजद उर्फ आदिल पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी व अन्य आपराधिक मामलों के 06 अभियोग पंजीकृत है।




