13.3 C
Dehradun
Wednesday, December 3, 2025


spot_img

मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की महत्वपूर्ण समीक्षा

अल्मोड़ा। विधानसभा निर्वाचक नामावली के आगामी गहन पुनरीक्षण (SIR)–2025 के सफल संचालन हेतु जनपद अल्मोड़ा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी युक्ता मिश्र जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में SIR–2025 से संबंधित कार्यों एवं प्रगति बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में विधानसभा निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा BLO ऐप के माध्यम से मतदाताओं से मिलान कार्य की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी BLO अपने कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करें तथा प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधितों को निर्देश दिए गए कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड से प्राप्त निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि BLA की नियुक्ति से नामावली कार्यों में पारदर्शिता और सहजता बढ़ेगी।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर Booth Awareness Group (BAG) का गठन किया जाएगा। यह समूह मतदाताओं के जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित करेगा तथा मतदाता स्थलवार सूची तैयार करने में सहयोग करेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ERO Net एवं Online माध्यम से प्राप्त मतदाता संबंधी प्रकरणों फॉर्म 6, 7 और 8 का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब न होने पाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि SIR–2025 से संबंधित सभी कार्य निर्वाचन आयोग के मानकों एवं समयसीमा के अनुसार सुनिश्चित किए जाएँ, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं शुद्धता के साथ पूरा किया जा सके। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत सिंह रावत, तहसीलदार ज्योति धपवाल जी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री विनीत पाल समेत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!