पौड़ी गढ़वाल। कंडोलिया खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हरिद्वार की जीत के साथ हुआ। फाइनल में हरिद्वार ने दीपक के पहले हाफ के गोल की बदौलत चंपावत को 1–0 से हराया। समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत और राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मैठाणी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की पहल की सराहना की। प्रतियोगिता में 13 जिलों की टीमों ने भाग लिया, जबकि जिला प्रशासन इलेवन बनाम प्रेस इलेवन का मैत्री मैच भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें जिला प्रशासन इलेवन 2–0 से विजयी रहा। खेल विभाग, जिला प्रशासन और सहयोगी विभागों के प्रयास से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जिससे क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला है।




