चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज प्रचलित गौचर मेले में साइबर अपराधों से बचाव एवं नशा मुक्ति के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सांस्कृतिक और आर्थिक महोत्सव में जहां स्थानीय कला, संस्कृति, कारीगरी और व्यंजन मुख्य आकर्षण रहे, वहीं साइबर सेल चमोली ने जनता को डिजिटल सतर्कता का महत्वपूर्ण संदेश दिया। प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक अजीत एवं प्रभारी एसओजी चमोली उप निरीक्षक सतेन्द्र बुटोला द्वारा मेले में आए स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं व्यापारियों को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें डिजिटल एरेस्ट, ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग/ यूपीआई धोखाधड़ी, फिशिंग, ओटीपी/केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी होने वाली ठगी व साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गयी। पुलिस अधिकारियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक करते हुए बताया कि नशा इंसान की सोचने-समझने की क्षमता और स्वास्थ्य को बिगाड देता है। नशा पढ़ाई, नौकरी, परिवार और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है तथा इससे अपराध, दुर्घटनाएं और तनाव जैसी गंभीर समस्याएँ तेजी से बढ़ती हैं। इसलिए नशे से दूरी बनाना और दूसरों को भी जागरूक करना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए, जिनमें सरल भाषा में उपयोगी सुझाव व बचाव के तरीके बताए गए।



