चमोली। आस्था और भक्ति के अलौकिक वातावरण के बीच भू-बैकुण्ठ धाम (श्री बद्रीनाथ) पहुँचे श्रद्धालु, यहाँ की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं को देखकर अत्यंत अभिभूत हैं। देश के कोने-कोने से आए तीर्थयात्रियों ने मंदिर में की गई सुचारू दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, सुविधाओं के बेहतरीन संचालन व स्वच्छता की खुलकर सराहना की है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यवस्था ने मिलकर श्रद्धालुओं को एक सहज, सुरक्षित और सुकूनदायक वातावरण प्रदान किया है। जिससे इस वर्ष की यात्रा व्यवस्थाएँ अत्यंत अनुशासित एवं व्यवस्थित रहीं हैं। विशेष रूप से, धाम में तैनात पुलिस जवानों की तत्परता उनका मार्गदर्शन और निस्वार्थ सहयोग श्रद्धालुओं के हृदय को छू गया है। श्रद्धालुओं ने सुचारू सुविधाओं के बेहतरीन संचालन के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया है, जिससे उनकी यात्रा का अनुभव अविस्मरणीय बन गया है।



